मंडी-नरेश कुमार
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कांडापतन शिव मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण के लिए एक करोड़ 11 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं । यह जानकारी उन्होंने आज बरोटी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए दी ।
इससे पहले उन्होंने 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पंचायत घर चौकी का शिलान्यास, तड़ा में 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पंचवटी वाटिका व पार्क तथा तड़ा में ही 21 लाख रुपये की लागत से पंचायत कामन सर्विस काम्पलैक्स का भूमि पूजन किया । उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला चौकी की दूसरी मंजिल के कार्य का शुभारंभ, 76.83 लाख से बनने वाली सुंदल से बगारण चौकी सड़क का भूमि पूजन भी किया ।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल शिवा (सब-ट्रापिकल हार्टिकल्चर एंड वेल्यु एडिडशन) प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जहां प्रदेश के सात जिलों के किसानों को बागवानी के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं बागवानी मजबूत आर्थिकी का एक अहम आधार बने इस दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहे ।
उन्होंने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जहां किसानों व बागवानों को उच्च किस्म के फलदार पौधे सरकार द्वारा मुहैया करवाए जा रहे हैं, वहीं सिंचाई सुविधा, बाडबंदी का भी प्रावधान किया गया है। एचपी शिवा प्रोजैक्ट प्रदेश विशेषकर निचले हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अहम कदम साबित होगा। इससे न केवल उन्हंे घर में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी आर्थिकी में भी व्यापक बदलाव लाने में अहम कड़ी साबित होगा। उन्होंने किसानों से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तौर तरीकों को अपनाने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर से मंडी वाया धर्मपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को डबल लेन बनाने के लिए 1100 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं तथा शीघ्र ही इसकी टैंडर प्रक्रिया शुरू होगी ।उन्होंने बताया कि 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना मंडप से 13 पंचायतों के लोगों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी ।
उन्होंने चौकी में भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में संतुलित विकास करवाया जा रहा है। धर्मपुर क्षेत्र में सडक, पेयजल, बिजली आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। आज इस क्षेत्र में पेयजल की कमी दूर की गई तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है|
इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, मंडलाधयक्ष पूर्ण चंद ठाकुर, जिला परिषद सदस्य जगदीश ठाकुर, पंचायत प्रधान सरसकान उमेश ठाकुर, चौकी मुरारी लाल ठाकुर, निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल, उप निदेशक संजय गुप्ता, विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।