नई दिल्ली – ब्यूरो रिपोर्ट
देश में कांग्रेस की हालत किसी से छिपी नहीं है। उसके वरिष्ठ नेता एक-एक करने पार्टी को अलविदा कह रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे और यह नाराजगी अब इस्तीफे के रूप में सामने आई है।
आजाद कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने जी-23 गुट बनाया है और यह गुट लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में बदलाव की मांग करता आ रहा है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से इस तरफ कोई सुनवाई नहीं की गई है।
यही वजह है कि उनके नेता एक-एक करके पार्टी को छोड़ कर जा रहे हैं। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी को लगातार हार मिल रही है। वर्ष 2019 के बाद पार्टी की हालत और भी बदतर हुई है। अध्यादेश फाडऩा राहुल गांधी की अपरिपक्वता को दर्शाता है। सूत्रों का दावा है कि अभी कुछ और नेता भी कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं।
अगर ऐसा होता है, तो पार्टी गंभीर संकट में आ सकती है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे और यह नाराजगी अब इस्तीफे के रूप में सामने आई है।