कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष यादवेंद्र गोम्मा ने चार नगर निगमों के चुनावों के लिए विभाग के पदाधिकारियों को प्रभारी सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी

--Advertisement--
शिमला,26 मार्च, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पूर्व विधायक यादवेंद्र गोम्मा ने चार नगर निगमों सोलन,मंडी,पालमपुर व धर्मशाला के चुनावों के लिए विभाग के पदाधिकारियों को प्रभारी सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी है।
सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर 1,2,3 के प्रभारी भूपेंद्र कौशल प्रभारी व लेखराम और हेमचन्द कश्यप सह प्रभारी बनाए गए है।वार्ड नंबर 4,5,6 का प्रभारी विद्यासागर व सह प्रभारी इंद्र सिंह,शक्त राम कश्यप व मोहन नेगी सह प्रभारी बनाए गए हैं।वार्ड नंबर 7,8,9 का प्रभारी पलक राम कश्यप विक्की सिंधु व चुन्नी लाल को सह प्रभारी बनाया गया है।
वार्ड नंबर 10,11,12 में प्रभारी रवींद्र कुमार बंसल सह प्रभारी ईश्वर दास भोलटा व नारायण तरिष्ठ को सह प्रभारी बनाया गया है।वार्ड नंबर 16,17 में प्रभारी ऊषा तोमर सह प्रभारी मनोज व रमेश को बनाया गया है।
मंडी नगर निगम  के वार्ड नंबर 1,2,3,4 में प्रभारी नरोत्तम राम सह प्रभारी खूबे राम चौहान, रमेश कुमार एडवोकेट, संतोष कुमार वार्ड नंबर 5,6,7 का प्रभारी डॉ.इंद्र पाल सह प्रभारी तुला राम व भीम सिंह को बनाया गया है।वार्ड नंबर 8,9,10 का प्रभारी शकुंतला सह प्रभारी संत राम व कर्म चंद भाटिया को बनाया गया है।वार्ड नंबर 11,12,13 का प्रभारी ब्रम्ह दास चौहान सह प्रभारी दौलतराम व केसरी लाल को बनाया गया है।वार्ड नंबर 14,15 का नरेश चौहान को प्रभारी अर्जुन कौंडल,राकेश कुमार व राज कुमार चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है।
पालमपुर नगर निगम वार्ड 2,3,का प्रभारी संजय कुमार सह प्रभारी मोहिन्द्र कुमार व संजय डोगरा को सह प्रभारी,वार्ड नंबर 4,5 का रवींद्र बिट्टू प्रभारी विजय कुमार को सह प्रभारी, 1,6,7,8 का प्रभारी बालकृष्ण सह प्रभारी राजेश कलेड़ी व महेंद्र सिंह को सह प्रभारी वार्ड नंबर 9,10,11,12 का प्रभारी राज कपूर सह प्रभारी सुखदेव सिंह व प्रदीप कुमार को बनाया गया है।वार्ड नंबर 13,14 व 15 का सुभद्रा देवी को प्रभारी कर्म चंद व कृष्ण चंद को सह प्रभारी बनाया गया है।
धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 1,2,3 का प्रभारी कमल किशोर,सह प्रभारी सुरेन्द्र कुमार व प्रीतम चंद सह प्रभारी,वार्ड नंबर 4,5,6 प्रभारी जीवन कुमार सह प्रभारी शैली ग्राम हीर व बंसी लाल वार्ड नंबर 7,8,9 मिलखी राम प्रभारी ईश्वर दास व मोहिन्द्र कुमार सह प्रभारी वार्ड नंबर 10,11,12 में प्रभारी करतार चंद भाटिया सह प्रभारी राम स्वरूप व संजीव कुमार वार्ड नंबर 13,14,15 में प्रभारी राहुल धीमान सह प्रभारी संतोष कुमार व श्रीमती संतोष कुमारी वार्ड नंबर 16,17 प्रभारी ममता सरताज सह प्रभारी होशियार सिंह व संजय भाटिया को बनाया गया है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...