शिमला- जसपाल ठाकुर
कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी। राजस्थान से कांग्रेस सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है। अन्य राज्यों को भी इसे लागू करना पड़ेगा। आपके आठ माह बचे हैं। कर्मचारियों को डराओ नहीं, पुरानी पेंशन योजना लागू करो और कर्मचारियों से माफी मांगों।
यह बात विपक्ष के नेता मुकेश अग्नहोत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर गलत काम किया। राज्य सरकारों को केंद्र के दबाव में यह निर्णय लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों को धमकियां दे रहे हैं। यदि सब ठीक चल रहा है तो विधानसभा को घेराव और आदोलन क्यों हो रहे हैं।
मुकेश ने अपनी सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने सहित नए वेतनमान से नुकसान न होने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिराज व धर्मपुर वालों के लिए मेरिट दरकिनार कर नौकरी दी जा रही है। सरकार ने केवल आम आदमी की कमाई रैलियों और प्रधानमंत्री के स्वागत में लुटाई है। प्रदेश कर्ज में डुबो दिया है।
बजट और राज्यपाल का अभिभाषण मेल नहीं खा रहा है। आडिट रिपोर्ट में है कि 96 योजनाएं ऐसी हैं जिन पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया। कोटखाई में छात्रा की हत्या व दुष्कर्म और होशियार ङ्क्षसह की मौत मामले को उछाला और जनता को गुमराह कर चुनाव जीता।
आज स्थिति यह है कि चार वर्ष के दौरान 1397 दुष्कर्म व 346 हत्याएं हो गई। प्रदेश में नशा माफिया सक्रिय है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन आंकड़ों को गलत बताया तो मुकेश ने कहा कि यदि आंकड़े गलत हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे और यदि सही हुए तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।
कोरोना के संबंध में श्वेतपत्र जारी करे सरकार
मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर श्वेत पत्र जारी करें क्योंकि इससे हुए नुकसान का किसी भी वर्ग को मुआवजा नहीं दिया गया। केवल ऊना में ही गाडिय़ों के प्रयोग पर 1.25 करोड़ और होटल लेने पर 60 लाख खर्च दिए। यूक्रेन में फंसे छात्रों को हिमाचल लाने का प्रयास किय जाए।