काँगड़ा – राजीव जस्वाल
कांगड़ा में आज सुबह अस्पताल गली में एक कपड़ो की दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। जिस कारण दुकान की ऊपरी मंजिल में रखा सारा सामान जलकर खराब हो गया। सुबह साढ़े नौ बजे के बाद दुकान खोलने के बाद बिजली के मीटर के स्विच ऑन करने के बाद यह हादसा पेश आया।
अस्पताल गली में कपड़ो की थोक व परचून की दुकान यह थी। जिसमे नीचे की मंजिल न्यू क्लाथ फैंसी हाउस मुनीश कुमार के नाम पर है इसमें 10 लाख के नुकसान का अनुमान दुकान मालिक द्वारा बताया गया है। जबकि ऊपरी मंजिल ऋषि महाजन के नाम पर है।
जिसमें कुल 34 से 35 लाख का नुकसान हुआ है। इसमें कपड़ा, सीलिंग, बिल बुक, लगभग 80 हजार रुपए कैश भी जलकर खराब हो गया। आग लगने के बाद बाजार में स्थित पंकज करयाना स्टोर के मालिक द्वारा धुआं उठते हुए देख निचली मंजिल में दुकान में मौजूद लोगो को इस बारे में उन्होंने सूचना दी।
दुकान में मौजूद वर्करों ने ऊपर की मंजिल में जाकर आग लगी हुई देखी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाना फोन कर इस बारे में सूचना दी। पुलिस थाना द्वारा तुरंत अग्नि शमन विभाग को इस बारे में सूचना दी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
इस दौरान मौके पर 2 अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के कार्य करने में करीब 1 घंटे तक व्यस्त रही। यह तीन मंजिला कपड़ो की दुकान थी। जिसमे सबसे अधिक नुकसान दूसरी मंजिल में पहुंचा है। दुकान की तीसरी मंजिल इंदिरा महाजन के नाम पर है।
आग दुकान की ऊपरी पहली मंजिल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी। अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि दुकान की बिजली की तारे काफी पुरानी हो चुकी थी जिस कारण शॉर्ट सर्किट हुआ। उन्होंने कहा कि यदि दुकान पर एक या दो फायर सुरक्षा उपकरण मौजूद होते तो नुकसान को कम किया जा सकता था।
दुकान की इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा अब सर्वेर्यर व्यक्ति द्वारा मुआयना करके दुकानदार को मुआवजा दिया जाएगा।