--Advertisement--

कांगड़ा,राजीव जस्वाल

----Advertisement----

कांगड़ा जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक बड़ी खेप अफीम के पौधों की पकड़ी. खेत मे पौधे उगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी तिलकराज ने की है.

जानकारी के अनुसार, सपड़ी के नजदीक एएसआई विपिन कुमार व पुलिस टीम गश्त पर थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कालीधार गांव में एक व्यक्ति ने खेत में अफीम के पौधे उगा रखे हैं. पुलिस टीम और एएसआई विपिन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर व्यक्ति के खेत मे तलाशी ली तो पाया कि वहाँ बड़ी संख्या में अफीम के पौधे उगाए गए हैं.

पुलिस ने टीम सहित खेत से 1240 अफीम के पौधे उखाड़े और इस मौके पर पुलिस ने एग्रिकल्चर, हॉर्टिकल्चर व रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों को भी साथ लिया और अफीम के पौधे नष्ट किये और कुछ पौधों को बतौर सैम्पल जांच के लिए भेजा. आरोपी की पहचान प्रकाश चंद पुत्र संतराम निवासी कालीधार के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here