काँगड़ा, राजीव जसवाल
रोज़ की तरह आज भी काँगड़ा जिला में कोरोना के मामले सामने आये लेकिन इस बार कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है आज पूरे काँगड़ा जिला में 104 मामले सामने आये हैं।
पिछले हफ्ते का रिकॉर्ड चेक करें तो यही मामले जहाँ 100 से नीचे प्रतिदिन आ रहे थे और पिछले कल यही आंकड़ा 52 मामलों का था।
तो वहीं आज यही मामला सीधा 104 तक पहुंच गया है जो की काँगड़ा जिला के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है, सोचने वाली बात यह है कि लोगों कि लापरवाही का ठीकरा तो स्थाई निवासिओं पर फोड़ा जा रहा है।
लेकिन जो लोग बाहर से हिमाचल घूमने आ रहे हैं आये दिन वो लोग भी बिना मास्क के जगह जगह देखे जा सकते हैं
तो क्या अकेले हिमाचल के निवासी ही ज़िम्मेदार हैं इसके?
जहाँ आये दिन शादिओं और अंतिम संस्कार कि सीमित संख्या तय की गयी है वहीं इन बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों और श्रद्धालुओं पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।
आखिर कार अब रोज़ इतने मामले जिला में आ रहे हैं तो क्यों सभी पहलुओं पर बराबरी से लगाम नहीं कसी जा रही है क्यों केवल स्थाई निवासी ही इसकी कड़ी से पालना करें।
ख़ैर फिलहाल तो हम सबका फ़र्ज़ यही बनता है कि हम खुद का और खुद के परिवार का ख्याल रखें और सरकार एवं प्रशासन के दिए गए नियमों का पालन करें।