काँगड़ा-राजीव जस्वाल
कांगड़ा के घुरकड़ी चौक में यामाहा शोरूम के सामने देर रात एक ट्रक बेकाबू होकर पांच दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ऑनलाइन अमेजन कंपनी के कोरियर का सामान लेकर जा रहा था। ट्रक का नंबर PB 11CU9171 है।
ट्रक को दूसरी ओर से देखने से ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि ट्रक पहले भी कहीं टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दुकान मालिकों गगन, ज्योति व पवन का कहना है कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें ₹40000 का मुआवजा देने की मांग रखी जो कि उन्होंने ठुकरा दी। दुकानदारों का कहना है कि उनका नुकसान 40,000 से कई ज्यादा है इसीलिए इतने कम रुपयों से नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।
ट्रक के मालिक को इस बारे में सूचना देकर नुकसान की भरपाई करने की बात यहां पर दुकानदारों ने रखी है।