हिमखबर – डेस्क
जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति ने घर बैठे कमाई करने के चक्कर में साढ़े 20 लाख रुपये ही लुटा दिए। लालच में फंसाने के लिए शातिरों ने पहले पीड़ित को 800 रुपये का बोनस तक दे दिया।
पीड़ित को शातिरों ने ऑनलाइन माध्यम से किसी होटल की वेबसाइट को प्रोमोट करने का टास्क दिया था। इस संदर्भ में पुलिस स्टेशन नार्थ रेंज धर्मशाला में पीड़ित ने मामला दर्ज करवा दिया है।
जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कमाई करने का ऑफर आया। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने पहले कुछ रुपये लगा दिए और ऑनलाइन माध्यम से इसे ज्वाइन कर लिया।
शातिरों ने पीड़ित से पहले 3,000 रुपये लिए और उसे एक टास्क के रूप में किसी होटल की वेबसाइट को प्रमोट करने को कहा, जिसे पीड़ित ने पूरा कर लिया। इस ऐवज में पीड़ित को 800 से 900 रुपये का बोनस मिल गया।
इसके बाद शातिरों ने पीड़ित से करीब 20.53 लाख रुपये विभिन्न ट्रांजक्शनों के माध्यम से अपने खाते में डलवा लिए, लेकिन उन्होंने पीड़ित को इस राशि के चलते किसी प्रकार का बोनस नहीं दिया।