लंज – निजी संवाददाता
लपियाणा विधुत उप मंडल के अत्रगत आते 33/11 के. वी. सब स्टेशन लंज की जांच, पी एन टी कांगड़ा द्वारा 22 जुलाई 2024 सोमवार को लंज सब स्टेशन में कि जाएगी । दिनांक 22 जुलाई 2024 को विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम काम समाप्त होने तक बन्द रहेंगी ।
11 केवी लंज सपडू फीडर, 11 केवी लपियाणा- हारचक्कियां फीडर, 11 के.वी. बौहडक्वालू फीडर व 11 केबी सलोल फीडर के अत्रगत आने बाले गावों लंज.,लाहलपुर, डडोली, भटहेड, सपडू, हार, जुगाला, लपियाणा,परगोड, मनेई, पंधु, हारचक्कियां, धारकलां, मोवा, समलेटा, सलोल, ततवानी, झिरवल्ला, तरखानकड, भौरभली आदि गावों में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेंगी।
मौसम खराब होने की स्थिती में यह कार्य को अगले दिन किया जाएगा यह जानकारी ई० रमेश चंद सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल लपियाणा द्वारा दी गई है। उन्होने लोगों से विभाग के इस कार्य में सहयोग देने की अपील की है।