देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को जसवां प्रागपुर के रक्कड़ थाना के समीप कलोहा बाजार के चौक पर एक भीषण सड़क हादसा पेश आया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन गाड़ियों को बुरी तरह से रौंद डाला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। इस हादसे का वीडियो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक ऊना अम्ब की तरफ से नादौन की तरफ जा रहा था। जब टिप्पर कलोहा बाजार के चौक पर पहुंचा तो उसने अपने आगे चल रही ओमनी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक वैन को घसीटता हुआ कुछ दूरी तक ले गया, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए।
इस दौरान एक टैंपो और एक बाइक भी चपेट में आ गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके का जायजा लिया। रक्कड़ पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, दूसरा हादसा पुलिस स्टेशन हरिपुर के तहत पेश आया है। देहरा-धर्मशाला रोड पर मानगढ़ के पास 2 कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।