हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवीं व जमा दो वार्षिक परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया है। हिमाचल बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं चार मार्च से आरंभ होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक और प्लस टू की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होंगी और 22 मार्च तक चलेंगी। जमा दो कक्षा की परीक्षाएं चार से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा के बोल
उधर स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बोर्ड ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं का प्रस्तातिव शेड्यूल जारी किया गया है। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से इस प्रस्तावित शेड्यूल के संदर्भ में सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर प्राप्त होने वाले लोगों के सुझावों पर विचार किया जाएगा और अंतिम शेड्यूल जारी किया जाएगा।
यहां देखें पूरी 10वीं डेटशीट
मैट्रिक के नियमित व एसएसओ स्टूडेंटस की डेटशीट तिथि इस प्रकार जारी की गई है।
4 मार्च – हिंदी
5 मार्च – म्यूजिक (वोकल)-
6 मार्च – होम साइंस
7 मार्च – अंग्रेजी –
10 मार्च – गणित –
13 मार्च – साइंस एंड टेक्नोलॉजी-
15 मार्च – कम्प्यूटर साइंस
17 मार्च – फायनांसियल लिटरेसी (एनएसई)
18 मार्च -म्यूजिक (इंस्टूमेंटल)
19 मार्च -उर्दू, तमिल, तेलुगु, संस्कृत, पंजाबी
21 मार्च – सोशल साइंस
22 मार्च – आर्ट, 2 इकोनोमिक्स
3 कॉमर्स (एलीमेंटस आफ 3 कॉमर्स (एलीमेंटस आफ आफ बुक्स कीपिंग एंड अकाउंटेंसी बिजनेस/एलीमेंटस आफ बुक्स कीपिंग एंड अकाउंटेंसी/टाइपराइटिंग इंग्लिशन ओर हिंदी) व 4. आटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ) सहित कुल मिलाकर 19 विषय में छात्रों के चयनित विषय की परीक्षा होगी।
यहां देखें जमा दो की डेटशीट
4 मार्च – इकोनोमिक्स
5 मार्च – फिजिक्स
6 मार्च- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
7 मार्च- फायनांसिल लिटरेसी (एनएसई)
8 मार्च- अंगे्रजी
10 मार्च- फाइन आर्टस (पेंटिंग/ग्राफिक्स, स्कलप्चर/ अप्लाइड आर्ट (कमर्शियल आर्टस)
11 मार्च – सोशियोलॉजी
12 मार्च – हिंदी, उर्दू
13 मार्च – गणित
15 मार्च – पॉलिटिकल साइंस
17 मार्च – अकाउंटेंसी, बायोलॉजी
18 मार्च – साईकोलॉजी
19 मार्च – इतिहास
20 मार्च – फ्रेंच
21 मार्च – संस्कृत
22 मार्च – कैमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज
24 मार्च – ज्योग्राफी
25 मार्च – ह्यूमन इकोलॉजी एंड फेमिली साइंस
26 मार्च – म्यूजिक (हिंदुस्तानी वोकल), म्यूजिक (हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल मेलोडिक) म्यूजिक (हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल परक्यूसन)
27 मार्च – फिजिकल एजुकेशन, योग कम्प्यूटर साइंस (इन्फोर्मेशन प्रेक्टिसिस) कम्प्यूटर साइंस (इन्फोर्मेशन प्रेक्टिसिस) एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ) सहित छात्रों की ओर से चयनित अन्य वोकेशनल विषयों के एग्जाम होंगे।
28 मार्च – फिलोस्फी
29 मार्च – डांस (कथक/भरत नाटयम)