ज्वालामुखी- शीतल शर्मा
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के कथोग पंचयात के अलग -अलग गांव के युवाओं ने आज भाजपा को छोड़कर विधिबत तरीके से कांग्रेस पार्टी का दामन थामा लिया है।
कांग्रेस का दामन थामने वाले रिंकू चौधरी, दिनेश अंगारिया, सुधीर कुमार, शैलेश अंगारिया, विशाल कौडल, अलिकेश चौधरी, रवि कुमार, महेश कुमार का पूर्व विधायक संजय रतन ने कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
पूर्व विधायक संजय रतन ने कहा की पार्टी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को पूरा मान -सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा की युवाओ के साथ वह हमेशा चट्टान की तरह खडे है।