ककीरा/ चम्बा – भूषण गुरूंग
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में उप प्रधानाचार्य शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसमें नारा लेखन पेंटिंग तथा भाषण प्रतियोगिता के अतिरिक्त समुदाय को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी रोशन लाल की अगुवाई में, इको क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्रीति गुरंग की अगुवाई में, एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी गौरव ठाकुर की अगुवाई में तथा स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं ने प्रभारी पूनम की अगुवाई में स्कूल प्रांगण से मुख्य बाजार तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथ में पोस्टर ,स्लोगन तख्तियां लेकर और जोर-जोर से नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। नारा लेखन प्रतियोगिता जुनियर वर्ग में सूरज प्रथम, प्रतीक्षा द्वितीय और सरताज तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में तन्वी ठाकुर प्रथम, संस्कृति द्वितीय और अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं।
पेंटिंग प्रतियोगिता में कनिष्ट वर्ग में अभय प्रथम, अदिति द्वितीय तथा मेहुल तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में मन्नत प्रथम, तृप्ति द्वितीय व अंशिका और रेणुका संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता में अवनी व चेतन संयुक्त रूप से प्रथम, अर्चना द्वितीय तथा स्मृति तृतीय स्थान पर रही।
उप प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी से बचाव ही इलाज है अतः जागरूक रहे और सुरक्षित रहें। विभिन्न गतिविधियों को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने में सभी प्रवक्ताओं और अध्यापकों की सक्रिय भूमिका रही।