ककीरा/चम्बा, भूषण गुरुंग
ककीरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोविद19 का वैक्सिनशन लगाया गया। जिसमें टोटल 245 लोगो में ये टीकाकरण किया गया। जिसमें 160 स्वामी राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओ और स्टाफ मैम्बर थे। और 85बजुर्ग अन्य लोग जिसे दूसरे चरण का टीकाकरण किया गया।ये टीका करण महिला स्वास्थ्य कर्मी बलबिंद्र द्वारा लगवाया गया।
उनके साथ आए हुए परिबेक्षक अनूप कुमार द्वारा कोरोना के प्रति लोगो को जागरूप किया।और कोरोना वैक्सीनेसन के प्रभावो के वारे में जागरूप किया। उन्होंने बताया कि वैकसीनेसन के बाद बुखार आना,सिर भारी होना किसी भी तरह की तक्लीप होने पर बिल्कुल ही ना घबराये ।उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद इस तरह के लक्षण होना आम बात है।इस से टीका का असर होने का पता चलता है।
यदि इसके अलावा किसी भी प्रकार का दिक्कते पेश आते है तो फ़ौरन चकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करें। BMO समोट डॉ सतीश फोतेदार उन्होंने सभी बजुर्गो से अपील किया है।इस टीका करण से बिल्कुल भी न घबराय य टीका बिल्कुल ही सैफ है ।डरने की कोई बात नहीं ।अपने आप भी लगाये और दुसरो को भी जागरूप करे।सभी 45 साल से अधिक आयु वालो को य वैक्सिनेशन लगाना बहुत ही जरूरी होगा।