शिमला, जसपाल ठाकुर
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि खुद को झाँसी कि रानी कहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक फ्लॉप और डरपोक अभिनेत्री साबित हुई है ! उन्होंने कहा कि अगर कंगना रनौत खुद को झाँसी कि रानी समझती है तो वाई प्लस सुरक्षा घेरे में क्यों चिपकी है ?? झाँसी कि रानी ने कभी भी अपने जीवन में वाई प्लस सुरक्षा नहीं ली पर कंगना तो नकली झाँसी कि रानी है ! पंडित ने कंगना के उस ट्वीट पर कड़ी आपत्ति दर्ज कि है जिसमे कंगना ने दिल्ली में रिंकू शर्मा कि मौत पर दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है ! आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने कंगना रनौत पर बडा राजनीतिक हमला करते हुए कंगना को भाजपा का अघोषित प्रवक्ता ना बनने कि सलाह दी है !
आप मीडिया प्रभारी ने कंगना रनौत को एक डरपोक और फ्लॉप अभिनेत्री कि संज्ञा देते हुए कहा कि कंगना को इतना दिमाग नहीं है कि वो रिंकू शर्मा कि मौत पर दिल्ली पुलिस कि जाँच मामले में दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी को ट्वीट करके पूछ रही है पंडित ने भाजपा कि अघोषित प्रवक्ता कंगना रनौत को सलाह दी है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को रिंकू शर्मा मौत के मामले में ट्वीट ना करके, उनको ट्वीट करें जिन्होंने कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा दी है क्योंकि दिल्ली पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री के अधीन नहीं बल्कि गृह मंत्री के अधीन काम करती है इसलिए कंगना रनौत को देश के गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट करके उन से रिंकू शर्मा कि मौत के बारे में पूछना चाहिए ! आप मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा ने तो सनी देओल, कंगना रनौत, रंजन गोगोई, रजत शर्मा, समेत कई लोगों को टॉफियों कि तरह वाई प्लस सुरक्षा देकर देश के टैक्सपेयर का पैसा बर्बाद किया है !
पंडित ने कहा कि अगर कंगना को ट्वीट करने और भाजपा प्रवक्ता बनने का इतना ही शौक है तो कंगना को 175 किसानों कि मौत नहीं दिखी ? और कंगना के अपने घर में भाजपा कि सरकार में बिलासपुर कि एक लड़की से सुन्दर नगर में 6 लड़कों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने पर कंगना का ट्वीट क्यों नहीं आया ??? पंडित ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कंगना एक फ्लॉप अभिनेत्री और डरपोक है इस लिए अब कंगना रनौत के बयान को कोई भी देश वासी गंभीरता से नहीं लेता ! आप मीडिया प्रभारी ने कंगना रनौत पर चुटकी लेते हुए कहा कि कंगना को पर्दे के पीछे खेल कर नहीं राजनीति कि पिच में आकर वैटिंग करनी होगी !
पंडित ने कहा कि कंगना को अगर अपनी लोकप्रियता पर इतना ही घमंड है तो फिर वो खुद निर्णय करें कि उनको हिमाचल प्रदेश से 2022 में कौन सी विधानसभा कि सीट पर भाजपा के उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ना है आप मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने कंगना रनौत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो खुद कंगना रनौत के खिलाफ पार्टी से विधान सभा के चुनाव में उतरने कि अपील करेंगे ! साथ ही मीडिया प्रभारी ने कंगना रनौत को सलाह दी है कि वो अपना कद देखकर ही दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट पर अनाप शनाप बयानबाजी बंद करें नहीं तो आप कार्यकर्ता बड़बोली फ्लॉप अभिनेत्री को मुँह तोड़ जवाब देंगे !