पठानकोट:भूपिंद्र सिंह राजू
जिले के गांव नरोट मेहरा में माहौल उस समय तनाव पूर्ण हो गया जब गांव की एक महिला की मौत की खबर इलाके में फैली बताया जा रहा है कि मृतक पठानकोट की रहने वाली थी जिस की शादी जिले के गांव नरोट मेहरा में हुई थी परिवार का आरोप है की ससुराल पक्ष ने लड़की को मौत के घाट उतारा है फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक देह को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है।
इस सबन्धी जब लड़की के परिवार वालों से बात की गई तो उन्होंने बात उनकी बेटी की 15 साल पहले शादी हुई थी लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अक्सर उनकी बेटी को तंग करते थे और आज हमें पता चला है कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है जब हम लोग मौके पर पहुचे तो देखा कि हमारी बेटी को गला गोट कर मारा गया है।
दूसरी तरफ जब इस सबन्धी पुलिस अधिकारियो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।