काँगड़ा- राजीव जस्वाल
वीरेंद्र चौधरी (प्रदेश सचिव भाजपा), विनय चौधरी ( भाजपा मंडल अध्यक्ष नगरोटा ),उत्तम चौधरी (भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) रतन जगदंबा (पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष), संजय चौधरी (पूर्व विधायक), कांगड़ा क्षेत्र से विधि चंद, पूर्व बीडीसी , रवि कुमार,रविंद्र बाबा ,बब्लेश कुमार( पूर्व प्रधान), राजे सियाल पूर्व बीडीसी, कुलदीप चौधरी( प्रधान), नगरोटा क्षेत्र के प्रधान विकास चौधरी, संजय चौधरी ,रविंदर कुमार ,अशोक कुमार ,पवन चौधरी, रामपाल, बिहारीलाल खट्टा( जिला अध्यक्ष ओबीसी भाजपा) सुशीला सैनी तथा शाहपुर क्षेत्र से प्रीतम चौधरी (मंडल अध्यक्ष शाहपुर),नगर पंचायत सदस्य बीरबल , विजय चौधरी (वीडीसी अध्यक्ष), पूर्व प्रधान विपन, प्रेमचंद अमि चंद जोगिंदर चौधरी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से लिए गए ऋण पर ब्याज की माफी के साथ वन टाइम सेटेलमेंट का बजट में प्रावधान किया है, इस कार्य के लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं तथा उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं!
उन्होंने कहा कि इससे ओबीसी वर्ग को अपना ऋण चुकाने में बहुत आसानी होगी तथा वह समाज में नए उत्साह के साथ अपने रोजगार तथा कामकाज में ध्यान दे सकते हैं! उन्होंने कहा कि बहुत समय से यह मांग ओबीसी वर्ग द्वारा की जा रही थी जो कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरी की गई है ! आने वाले चुनावों में ओबीसी वर्ग बढ़-चढ़कर भाग लेगा तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने उनकी भरपूर मदद करेगा!