चम्बा- भूषण गुरुंग
चंबा मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मंगलवार दोपहर कियानी से आधा किलोमीटर आगे एचआरटीसी की बस और एक ऑल्टो कार के बीच टक्कर हुई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे लोगों की सहायता से तुरंत उपचार के लिए चम्बा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
बताते चले कि जिस जगह ये घटना घटित हुई है वहां उस जगह सड़क इतनी संकरी है कि बड़ी मुश्किल से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी क्रॉस हो पाती है। अब इस हादसे के बाद दोनों तरफ से गाड़ियों का लंबा जाम लग चुका है। जिससे लोग खासे परेशान हो रहे है। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के साथ ही पुलिस यातायात को बहाल करने के प्रयास कर रही है।