ऑऊट सोर्सिंग से रोजगार देना युवाओं से एक धोख़ा और प्राईवेट सैक्टर को बढ़ावा – बालक राम शर्मा

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि युवाओं के भविष्य से सत्तासींन सरकारें धोख़ा कर रही है। सभी विभागों में बहुत पद खाली हैं। जिनको सरकार नहीं भर्ती है और प्राईवेट सैक्टर को बढ़ावा देकर ठेकेदारी प्रथा और ऑऊट सोर्सिंग से रोजगार दिये जा रहे हैं।

जिसमें पढ़े लिखे युवा रोज़गार के लिए दर दर भागते फिरते हैं। सत्तासींन सरकारें प्राईवेट सैक्टर ठेकेदारी प्रथा ऑऊट सोर्सिंग से रोजगार उपलब्ध करवाना युवाओं के भविष्य से छल व धोख़ा है। परिजन बड़ी मुश्किल से कर्ज लेकर बच्चों को पढ़ाई कोर्स डिग्री करवाते हैं और हर समय मां-बाप यही आस लगाये रहते हैं कि बच्चों को नौकरी रोज़गार मिलेगा और अपने भविष्य का अच्छा विकास करते हुए आगे बढ़ेंगे।

परन्तु चुने गए नेता अपने भविष्य को पुरा सुधार व विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। पांच साल में पुरा विकास कर लेते हैं और फिर सभी राजनैतिक दल सत्तासींन होकर ऐसे प्लान बनाते हैं कि आम गरीब आदमी को कैसे काम दिये जाये कि वह सही तरह से ऊपर नहीं उठ सके। ये नेताओं और सत्तासींन सरकारों की प्लानिंग होती है।

राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि जो विभागों में पद खाली होते हैं, उन्हें क्यों नहीं भरते? क्यों ठेकेदारी प्राईवेट सैक्टर ऑऊट सोर्सिंग को बढ़ावा देकर आम गरीब व युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाते हैं? क्यों कांट्रैक्ट पर रखने या ठेकेदारों के अधीन रोज़गार को बढ़ावा दिया जाता है?

सभी राजनैतिक दल अपने वेतन भत्ते पैन्शन की ओर कोई सवाल नहीं करते न कोई विरोध करते हैं, वेतन भत्ते अलाउंस पैन्शन बढ़ने पर तालियों से टेबल थपथपाते है, कोई एक भी ऐसा नेता नहीं बोलता की हमारे वेतन भत्ते बहुत हैं आगे न बढ़ायें, इससे जनता पर बहुत बोझ पड़ता है। पैन्शन कितनी बार लग जाए परन्तु कभी मना नहीं करते।

ये जनता को सोचने का विषय है और नेता को एक बार मौका दें, बार बार नेता बनने का मौका न दें, क्योंकि कर्मचारियों को कर्ज से वेतन पैन्शन देते हैं, परन्तु जनता के टैक्स के पैसे अपने लिए कायदे-कानून को ताक पर रखकर अपना फ़ायदा करते हैं और कोई विरोध नहीं करता।

इसलिए आम गरीब समाज को कमज़ोर करने के प्लानिंग पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करते हुए नेताओं को आगे लाना होगा। सोचें और समझें समाज में ऐसा क्यों हो रहा है। युवाओं को ऊपर ऊठने न देने की एक सोची समझी प्लान तैयार किया जाता है।

राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी ने बताया कि कभी भारतीय जवान किसान पार्टी जो जवानों व किसानों और आम आदमी की पार्टी है अगर सत्ता में आती है हम नेताओं की पैन्शन एक करेंगे तथा वेतन भत्तों पर सही प्लान किया जायेगा ताकि जनता के टैक्स वाले पैसे का दुरुपयोग न हो जो नोकरी जाॅब का प्रोसिजर पहले था वही चलेगा और अग्निवीर भर्ती भी बंद करेंगे जैसे सेना की भर्ती होती है उसे बहाल किया जायेगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...