बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर में चल रहे ऐतिहासिक नलवाड़ी मेले में जिला प्रशासन द्वारा काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसमें राजस्थान के जोधपुर से 08 सदस्यों की टीम लुहनू मैदान पहुंची हुई है. वहीं इस फेस्टिवल में छोटी छोटी पतंगों से लेकर 05 फ़ीट तक लंबी पतंगों पर देश की विभिन्न संस्कृतियों को पेश करते सुंदर चित्र अंकित किये गए है, यही नहीं कोविड 19 के चलते लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही बुजुर्गों का सम्मान करने, कोरोना योद्धाओं का सहयोग करने व स्वच्छता को अपनाने का भी संदेश दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जोधपुर से आई काइट्स एक्सपर्ट की टीम मेले में आने वाले लोगों को ना केवल निशुल्क पतंगबाजी करवा रहे है बल्कि इन पतंगों को बनाने की विधि भी सीखा रहे हैं. वहीं काइटस मेकर अजगर बेलिम का कहना है कि काइट फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य देश की विभिन्न ससंस्कृतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है ताकि पर्यटन की दृष्टि से इन क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जा सके.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड 19, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए लोगों को जागरूक करने और इसमें पतंगों की भूमिका को शामिल करना उनका मुख्य लक्ष्य रहा है ताकि पतंगबाजी के साथ साथ लोगों को जागरूक भी किया जा सके. वहीं बाबू अनपाची ने चारो ओर पहाड़ों से घिरे बिलासपुर शहर की खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हुए प्रदेश में कई ऐसे पर्यटन स्थल होने की बात कही है जिनकी जानकरी पर्यटकों को ना होने और इसके प्रति लोगों को जागरूक किये जाने की अपील की है.