भलाड, शिबू ठाकुर
मिशन रक्षक” महाअभियान के अन्तर्गत जिला नूरपुर की ज्वाली इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा एक अभियान चलाया गया इस अभियान का नाम मिशन महारक्षक अभियान दिया गया है। क्योंकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फ़ैल रही है.
ए.बी.वी.पी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव- भल्लाड में जाकर लोगों को कोवीड-19 के प्रति जागरूक करने के साथ साथ वैक्सीन लगवाने के प्रति तथा बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया, पंचायत प्रधान मंगल सिंह उपप्रधान संध्या देवी ,अन्य पंचायत सदस्यों व विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी बातचीत की गई ।
जिसमे मुख्य रूप से इकाई उपाध्यक्ष करण पगरोत्रा जी का कहना है कि इस कोरोना महामारी के कारण लोग काफी परेशान हैं तथा यह अभियान उनकी परेशानियों को कम करने का एक माध्यम भी बन सकता है तथा विधार्थी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया गया अभियान लोगों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा.
इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष करण पगरोत्रा, नवू जरयाल जी, रोहित जरयाल जी उपस्थित रहे।