एसी लेकर लुधियाना से धर्मशाला आ रही जीप ढलियारा के मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्‍त

--Advertisement--

उपमंडल देहरा के तहत मनकोटिया भोजनालय के समीप एक पंजाब नंबर की पिकअप जीप अचानक पलट गई। हादसे में टैंपो ट्रैबलर जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक व सहायक बाल बाल बच गए जबकि वाहन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

देहरा, शीतल शर्मा

 

उपमंडल देहरा के तहत मनकोटिया भोजनालय के समीप एक पंजाब नंबर की पिकअप जीप अचानक पलट गई। हादसे में टैंपो ट्रैबलर जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक व सहायक बाल बाल बच गए, जबकि वाहन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

 

गाड़ी में एसी लोड़ करके लुधियाना से धर्मशाला लाए जा रहे थे और देहरा में यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है गाड़ी नंबर पीबी 11 सीजे 2263 लुधियाना से धर्मशाला की ओर आ रही थी कि अचानक ढलियारा एनएच 503 पर जीप का एक्सल टूटने से टायर खुल गया। वहीं मौके पर ही गाड़ी पलट गई है।

 

जीप के चालक व परिचालक को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन मामूली रूप से घायल हुए हैं। हादसे में गाड़ी व इसमें लोड सामान का भारी नुकसान हुआ है। चालक की पहचान हरभजन निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।

 

चालक हरभजन ने बताया कि गाड़ी में ऐसी लोड किए हुए थे, जिन्हें धर्मशाला पहुंचना था। लेकिन ढलियारा के समीप यह हादसा हो गया। जब इस संदर्भ में डीएसपी देहरा अंकित शर्मा से बात की गई उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है। अब पुलिस टीम भेजी जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...