उपमंडल देहरा के तहत मनकोटिया भोजनालय के समीप एक पंजाब नंबर की पिकअप जीप अचानक पलट गई। हादसे में टैंपो ट्रैबलर जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक व सहायक बाल बाल बच गए जबकि वाहन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
देहरा, शीतल शर्मा
उपमंडल देहरा के तहत मनकोटिया भोजनालय के समीप एक पंजाब नंबर की पिकअप जीप अचानक पलट गई। हादसे में टैंपो ट्रैबलर जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक व सहायक बाल बाल बच गए, जबकि वाहन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
गाड़ी में एसी लोड़ करके लुधियाना से धर्मशाला लाए जा रहे थे और देहरा में यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है गाड़ी नंबर पीबी 11 सीजे 2263 लुधियाना से धर्मशाला की ओर आ रही थी कि अचानक ढलियारा एनएच 503 पर जीप का एक्सल टूटने से टायर खुल गया। वहीं मौके पर ही गाड़ी पलट गई है।
जीप के चालक व परिचालक को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन मामूली रूप से घायल हुए हैं। हादसे में गाड़ी व इसमें लोड सामान का भारी नुकसान हुआ है। चालक की पहचान हरभजन निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।
चालक हरभजन ने बताया कि गाड़ी में ऐसी लोड किए हुए थे, जिन्हें धर्मशाला पहुंचना था। लेकिन ढलियारा के समीप यह हादसा हो गया। जब इस संदर्भ में डीएसपी देहरा अंकित शर्मा से बात की गई उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है। अब पुलिस टीम भेजी जा रही है।