भटियात, भूषण गुरुंग
आज भटियात के एसडीएम बच्चन सिंह द्वारा समोट बाज़ार का औचक निरीक्षण किया। जिससे काफी खामियां पाई गई। कोरोना काल मे दुकानों में इतनी भीड़ देख कर उन्होंने दुकानदारों को शख्त हिदायत दी कि यादि दुकानदार बिना मास्क या अपने दुकान के आगे भीड़ इकठा करता हुआ पाया गया और सोशल डिस्टनसिंग औऱ बिना मास्क का यदि कोई ग्राहक को सामान देते हुये पाया जाता है तो उस दुकानदार का चालान किया जायेगा।
जिन कुछ दुकानदारो के दुकानो के आगे गोले नही बनाये गए थे उनको भी हिदायत दि गई और उन्होंने कहा कि दुकान के अंदर चार से ज्यादा लोग इकठा हुए तो दुकान को सील कर दिया जायेगा। यादि दुकानों मे ज्यादा भीड़ इकठा पाया गया तो पूरे मार्केट को दुबारा से सील कर दिया जायेगा। वही बाजार में फजूल में गाड़ियों मे घूमने वालो के चालान काटे गए।