बकलोह – भूषण गुरुंग
आज अंडर 19 बॉयज भटियात जोनल खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन के कबड्डी मैच मे ककीरा स्कूल प्रधानाचार्य मीनू चौपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पहला मैच में दादू और साहला के बीच मे खेला गया दादू विनर रहा।
दूसरा मैच बनेट और चुवाड़ी के बीच खेला गया बनेट विनर रहा तीसरा मैच परछोड औऱ समोट के बीच खेला गया जी में परछोड विनर रहा। चौथा मैच ककीरा औऱ खरगट के बीच खेला गया। ककीरा विनर रहा।
दूसरा मैच वही खो खो का मैच बनेट औऱ मोरठु के बीच खेला गया मोरठु विनर रहा।उसके बाद ककीरा औऱ खरगट के बीच दूसरा मैच खेला गया ककीरा विनर रहा। तीसरा मैच बेडमिंटन का चुवाड़ी औऱ ककीरा के बीच खेला गया ककीरा विनर रहा।
दूसरा मैच रायपुर औऱ अवां के बीच खेला गया।रायपुर विनर रहा वालीवाल ददरियाडा औऱ ककीरा के बीच खेला गया। ककीरा विनर रहा दूसरे दिन के खेल कूद प्रतियोगिता मे देखा जाए तो ककीरा स्कूल ने आज क्वड्डी, वालीवाल , बैडमिंटन, खो खो मे विनर रही।
ये टूर्नामेंट दो दिन औऱ चलेगा टूर्नामेंट के समापन समारोह में 17 तारिक को होगा जिसमें मुख्यातिथि के रूप एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल होंगे