एसडीएम की अगुवाई में पुलिस टीम ने दुकानदार से बरामद की 38 बोतल शराब

--Advertisement--

ऊना- अमित शर्मा

जिला मुख्यालय पर नंगल मार्ग पर एक दुकान में एसडीएम डा. निधि पटेल की अगुवाई में गठित टीम ने दविश देकर 34 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपित दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने की है।

जानकारी के अनुसार एसडीएम डा. निधि पटेल को किसी व्यक्ति से ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर एक दुकानदार के अवैध रुप से शराब बेचने की शिकायत मिली थी। मंगलवार को एसडीएम की अगुवाई में गठित टीम में शामिल सिटी पुलिस चौकी प्रभारी जगवीर सिंह व आबकारी विभाग के निरीक्षक की तरफ से उक्त दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान दुकानदार पैग सेल कर रहा था।

जबकि टीम के सामने भी अपने काम में डटा रहा। टीम ने पहले 14 बोतल शराब बरामद की। जब दुकानदार पर पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसके पास 24 बोतल शराब बरामद की। इसके बाद पुलिस आरोपित को पकड़कर सिटी पुलिस चौकी में ले आई।

पुलिस ने आरोपित दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। हालांकि यह दुकानदार पिछले लंबे समय से अवैध रुप से शराब का धंधा करता है। इस पर पहले भी अवैध शराब विक्री करने के मामले दर्ज किए गए हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मिनी खेल स्टेडियम चुवाड़ी का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य – कुलदीप सिंह पठानियां

विधानसभा अध्यक्ष ने हिमालयन पब्लिक सीसे स्कूल के मेधावी...

शाहपुर व आसपास क्षेत्र में एक सप्ताह तक विद्युत आपूर्ति में रहेगी रुकावट 

शाहपुर व आसपास क्षेत्र में एक सप्ताह तक विद्युत...