इंदौरा, व्यूरो रिपोर्ट
इंदौरा उपमंडलाधिकारी सोमिल गौतम ने उपमंडल के दुकानदारों से मीटिंग करके उनको कोरोना महामारी के बचाव के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उपमंडलाधिकारी इंदौरा ने बताया कि उन्होंने डमटाल, बडुखर, कन्दरोड़ी, गंगथ, इंदौरा, ठाकुरद्वारा बाजार के दुकानदारों को बैठक के लिए संदेश जारी किया था। उपमंडलाधिकारी अॉफिस में दुकानदारों ने बैठक में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उपमंडलाधिकारी सोमिल गौतम ने दुकानदारों को निर्देश की पालना करने की अपील की है।
सोमिल गौतम ने दुकानदारों को कहा कि सभी दुकानदार निर्देशों का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं, सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है। दुकानों के आगे रस्सियां छह फीट ऊंचाई पर लगा रखीं और दुकानों के अंदर भीड़ लगी रहती है, जो गलत है। दुकानदार गाइडलाइंस को मान नहीं रहे।
उन्होंने कहा उन्हें हर रोज बहुत सारी शिकायतें आती हैं और उनकी फोटो भी बहुत आती हैं जिसमें कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि आप लोगों को कोरोना के नियमों की पालना करनी चाहिए ताकि आपका भी बचाव हो और उपभोक्ताओं का भी बचाव हो सके। अगर फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं तो चालान करेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे।
दुकानदार डालकर दें सब्जी व सामान
वही सोमिल गौतम ने सब्जियों के विक्रेताओं से अपील की है कि सब्जी वाले सब्जी खुद उपभोक्ता को डाल कर दें क्योंकि अगर उपभोक्ता हर बार हाथ लगाएंगे तो संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। इस लिए कोरोना से बचाव के लिए कोरोना नियमों की पालना करते हुए उपभोक्ता को स्वयं सामान डाल कर दें।