एसआर एप्पल इंटरनेशनल स्कूल के दो बच्चों का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन।
चम्बा – भूषण गुरूंग
एसआर एप्पल इंटरनेशनल स्कूल पिछले 11 वर्षों से टुंडी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है पिछले लगभग 6 वर्षों से लगातार हर वर्ष इस स्कूल के बच्चे हेतु चयन प्रक्रिया में उतीर्ण हो कर नवोदय विद्यालय सरोल में पढाई कर रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षा राजकुमारी गुप्ता ने बताया की हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है और सर्वांगीण विकास करना है। इसी कड़ी में अगस्त महीने के पश्चात 8 महीने तक रोज विद्यालय में ही चयन परीक्षा की कोचिंग करवाई जाती है।
इस वर्ष विद्यालय के दो बच्चों अस्मित जरयाल और आर्शी महाजन का चयन नवोदय विद्यालय सरोल, चंबा में छठी कक्षा में हुआ है।
समाचार मिलते ही विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों में में खुशी की लहर छा गयी। बच्चों में मिठाईयां बांटी गयीं इस वक्त एस आर एप्पल इंटरनेशनल टुंडी के 6 बच्चे नवोदय विद्यालय सरोल, चंबा में शिक्षा ग्रहण कर रह रहे हैं।