सिरमौर- नरेश कुमार राधे
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा बुधवार रात्रि संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर हरिपुरधार के साथ लगते गांव दिउड़ी में एक शख्स को 941 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गश्त के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रोका और उसके कैरी बैग से चरस अथवा सुल्फा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी साथ लगते शिमला जिला की कुपवी तहसील के गांव चंभाह का रहने वाला है।
डीएसपी संगड़ाह व एसआईयू के एसओ शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को एनपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मामले की तहकीकात जारी है।