स्वारघाट/बिलासपुर, सुभाष चंदेल
खंड स्रोत समन्वय केंद्र स्वारघाट के प्रांगण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के माध्यम से तथा एलिम्को संस्था के सौजन्य से उनकी आवश्यकताओं के आकलन के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 29 दिव्यांग बच्चों ने अपने अभिभावकों सहित भाग लिया । इनमें से बारह मानसिक दिव्यांग, चौदह लोको मोटर, दो भाषा बाधित तथा एक स्पाइनल मस्कुलर डिसऑर्डर से संबंधित बच्चों की जांच की गई। विशेषज्ञ टीम के द्वारा इन बच्चों की आवश्यकताओं का आकलन किया गया तथा इन्हें प्रदान की जाने वाले सहायक उपकरणों की संस्तुति की गई।
इन बच्चों के लिए कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल हियरिंग एड इत्यादि इस आकलन के आधार पर 3 महीने के भीतर इन बच्चों को प्रदान किए जाएंगे। इस शिविर में एलिम्को की ओर से तीन विशेषज्ञों जबकि दृष्टि संबंधी विकारों की जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट के नेत्र चिकित्सक सहित डाइट जुखाला से समन्वयक श्री पुष्पराज शर्मा तथा सोमनाथ कालिया भाग लिया। खंड स्रोत समन्वयक नरेंद्र कटवाल तथा अनिल शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों, विशेषज्ञों और डाइट समन्वयकों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया.