व्यूरो रिपोर्ट
बेरोजगार युवाओं के लिए सोने पे सुहागा बनती जा रही देश की नवरत्न ऊर्जा कंपनी एनएचपीसी ने जहां पहले राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी का पिटारा खोला, वहीं अब हिमाचली युवाओं के लिए नौकरी देने की गति बढ़ा दी है। अगर आप किसी संस्थान या आईटीआई में डिप्लोमा कर रहे हैं या फिर कोई डिग्री कोर्स कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। देश की दिग्गज कंपनी एनएचपीसी आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए 66 पदों पर विभिन्न ट्रेडों में एक वर्ष के लिए रोजगार प्रदान कर रही है। अब पढ़ाई के साथ साथ युवा पैसा कमाना भी सीखेंगे।
एनएचपीसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एनएचपीसी प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं इंजीनियरिंग कालेजों के हिमाचली युवाओं को स्किल डिवेलपमेंट के तहत डायरेक्ट जॉब देने जा रही है, जिसमें 66 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी, 2022 निर्धारित की गई है।
एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक ललितेंदु कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एनएचपीसी के विभिन्न हाइड्रो प्रोजेक्टों व पावर स्टेशनों में प्रशिक्षु डिप्लोमा धारकों एवं इंजीनियरों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि देश में स्किल मैन पावर को बढ़ावा मिले। इसी कड़ी में एनएचपीसी ने पार्वती परियोजना चरण-दो में भी 66 पदों के लिए आईटीआई प्रशिक्षुओं से विभिन्न कैटेगरी में आवेदन मांगे हैं।
कार्यपालक निदेशक ने बताया इस योजना के तहत प्रशिक्षुओं को अपने हाथ से काम करने के प्रशिक्षण के साथ-साथ कक्षाओं में भी कुछ पढ़ाया जाता है। इसके अतिरिक्त इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग देकर हुनरमंद बनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि इस योजना का मकसद देश में कुशल मैन पावर को बढ़ाना, प्रशिक्षु नियम 2019 के तहत किसी कंपनी या संस्थान को अपने कुल कर्मचारियों का 15 फीसदी प्रशिक्षुओं को रखना होता है, जिसके चलते ऊर्जा निगम ने बेरोजगार युवाओं, प्रशिक्षु इंजीनियरों से पांच फरवरी, 2022 तक आवेदन मांगे हैं और युवा स्नातक, प्रशिक्षु इंजीनियर तथा आईटीआई के युवा आवेदन कर सकते हैैं, जिन्होंने प्रदेश शिक्षा बोर्ड से जमा दो की परीक्षा पास की हो, जबकि अपनी पसंद और योग्यता अनुसार महिलाएं व पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
नववर्ष की सौगात लेकर आई एनएचपीसी
उल्लेखनीय है कि सुनहरे भविष्य का सपना हर एक का होता है, परंतु सही मार्ग दर्शन न मिलने के कारण उन्हें अपना मुकाम नहीं मिल पाता है। बेरोजगारों के लिए नौकरी ढूंढने के लिए सरकारी, अद्र्धसरकारी तथा प्राइवेट कंपनी एक मात्र सहारा है। वैसे भी शहरों में जॉब प्लेसमेंट एजेंसियां हैं, जो समय-समय पर रोजगार उपलब्ध करवाती हैं, लेकिन देश की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी ने युवाओं को स्किल डिवेलपमेंट के जरिए रोजगार के नए द्वार खोले हैं।
यहां उल्लेखनीय यह भी है कि एनएचपीसी ने इस वर्ष 250 से अधिक बेरोजगारों के लिए रोजगार दिया है, वहीं अब हिमाचली युवाओं की डायरेक्ट भर्ती कर रही है। बहरहाल एनएचपीसी में नौकरी करने के इच्छुक हिमाचली प्रशिक्षु युवाओं के लिए नव वर्ष सौगात लेकर आया है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
सिविल इंजीनियर छह पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चार पद, एमबीए तीन पद, फिटर तीन पद, इलेक्ट्रिशियन 20 पद, सर्वेयर चार पद, प्लंबर तीन पद, कारपेंटर 20 पद