एटीएम बदल निकाले 40000, एक गिरफ्तार
बद्दी – रजनीश ठाकुर
थाना बद्दी के अधीन सन्दीप कुमार पान्डेय पुत्र नगीना पान्डेय निवासी वार्ड न० 2, बद्दी तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 25-11-2024 को जब यह ए०टी०एम० से पैसा निकल रहा था तभी पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से उसका ए०टी०एम० कार्ड बदल लिया और इसके अकाउंट से 40,000/- रु० की निकाल लिए।
जिस पर पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद बद्दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी निखिल ठाकुर पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव मकड़, तह० बड़सर, ज़िला हमीरपुर, हि०प्र० व उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है।