एचडी पब्लिक स्कूल जनेडघाट में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
कण्डाघाट – आरपी ठाकुर
चायल के समीप जनेडघाट स्थिति एचडी पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एम हसन ने की। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थी भिन्न-भिन्न रंगों की पोशाक पहने हुए बहुत ही सुंदर व लुभावने लग रहे थे।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के विभागों से संबंधित अभिनय का प्रदर्शन करते हुए या अभिनय करते हुए सबको प्रभावित भी किया।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास विकसित हो सके। साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को मंच पर आने का मौका मिल सके जिससे वह सभी के समक्ष अपने विचारों को व्यक्त कर सकने में सक्षम हो सके।
ये रहे उपस्थित
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मंच संचालिका अनामिका शर्मा, शशि ठाकुर, स्कूल का शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे l