नवीन ठाकुर ने कहा कि ड्यूटी की बात करें तो हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम व पुलिस विभाग के कर्मियों की ड्यूटी 24 घंटे की होती है। हालांकि, पुलिस जवान केवल हिमाचल प्रदेश के भीतर ही अपनी सेवाएं देते हैं, जबकि एचआरटीसी के कर्मचारी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में भी सेवाएं देते हैं।

एचआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि उनकी दूरगामी सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। वे मांग कर रहे हैं कि सरकार उनकी यात्रा भत्ता और वेतन संबंधी समस्याओं का समाधान करें, ताकि वे बिना किसी भेदभाव के अपनी सेवाएँ जारी रख सकें।