देहरादून- अतुल उनियाल
उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता में मां-बेटी समेत परिवार के लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
मृतकों में दो महिलाएं और दो युवक शामिल
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों में दो महिलाएं और दो युवक शामिल हैं। पुलिस को मृतक अंकित की मां और नानी का शव घर पर मिला है। जबकि अंकित और उसके ममेरे भाई उदित के शव नदी किनारे झाड़ियों में मीला है।
निर्मम हत्या से क्षेत्र में हड़कंप
एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों महिला व दोनों युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर मामले की जांच कर रही है।
मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद है। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।