एक साल-पांच काम कार्यक्रम को प्राथमिकता दें खंड विकास अधिकारीः डीसी 

--Advertisement--

ऊना, अमित शर्मा,18 फरवरी

उपायुक्त राघव शर्मा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को एक साल-पांच काम कार्यक्रम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागों की विभिन्न योजनाओं की आज डीआरडीए सभागार में समीक्षा करते डीसी ने कहा कि एक साल-पांच काम के साथ-साथ पंचायतों में स्वच्छता के लिए कूड़ा संयंत्रों के निर्माण तथा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने को भी बीडीओ प्राथमिकता दें।

डीसी ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों तथा भूमिका के बारे में अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अच्छे व बड़े काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि पंचायतों के पास धन की कोई कमी नहीं है, ऐसे में विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए तथा किया हुआ काम दिखना चाहिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की तथा 14वें व 15वें वित्तायोग के माध्यम से प्राप्त धनराशि के बारे में भी जानकारी हासिल की।

राजीव गांधी अन्न योजना के पात्रों का चयन करें

उपायुक्त राघव शर्मा ने बैठक में सभी बीडीओ को राजीव गांधी अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 56 प्रतिशत लाभार्थियों का चयन ग्रामीण तथा 31 प्रतिशत का चयन शहरी क्षेत्रों से किया जाना है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में प्राथमिक परिवारों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाना है।

बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग विजय सिंह हमलाल तथा सभी बीडीओ शामिल हुए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...