एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान के तहत वरिष्ट माध्यंमिक पाठशाला ककीरा स्कूल के प्रागण में इको क्लब की और से 3 दिवसीय पौधा रोपण कार्यक्रम का समापन हुआ।
ककीरा, भूषण गुरूंग
4 अगस्त से 7 अगस्त तक चले इस अभियान का शुभ आरम्भ विद्यालय के कार्यकारी प्रभारी शिवानी द्वारा स्कूल के प्रागण मे फल दार पौधा रोप कर के किया गया।
उन्होने कहा कि शुद्ध वातावरण और शुद वायु के लिये सभी को अपने अपने जनम दिन मे एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ताकि वाताबरण हर समय शुद्ध रहे।
वही इको क्लब प्रभारी ने श्रीमती प्रीति गुरूंग ने बताया कि इस मौके में स्कूल के प्रागण में इन तीन दिनों के कार्यक्रम में लगभग 50 पोधे रोपे गए। जिससे अमल हरड त्रिफला, जामुन निम्बू और गलगल के अनेक प्रजाति के पौधे लगाये गए।
इस मोके में समस्त स्कूल स्टाफ NSS, NCC, स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।