रिवालसर – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा समिति रिवालसर द्वारा केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय रिवालसर में एक दिवसीय वित्तीय शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में शाखा प्रबंधक पवन ठाकुर व सहयोगी प्रदीप ठाकुर ने बच्चों को बैंक में खाता खुलवाने, बैंक की सपनों का संचय योजना, मोबाइल के द्वारा होने वाले बैकिंग धोखाधड़ी से बचने, विभिन्न सामाजिक योजनाओं, पी एम एस बी वाई, पी एम जे जे वाई, शिक्षा ऋण, वेतन ऋण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित
इस शिविर में केंद्रीय स्कूल के मुख्य शिक्षक अनिल पठानिया, एस एम सी प्रधान हरीश ठाकुर, विभिन्न स्कूलों से अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।