इंदौरा- शम्मी धीमान
एकल फाउंडेशन आफ इंडिया के संच नंगलभूर ने गाँब चुहड़पुर में एकल विद्यालय की आचार्यों को शिक्षा सामग्री आवंटित की है।
वहीँ अचल पठानकोट की प्रमुख कोमल शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक विद्यालय की आचार्यों को शिक्षा सामग्री आवंटित की है ।
उन्होंने बताया कि एकल विद्यालय ने यह सामग्री बच्चों को मुफ्त में दी है और उनकी फाउंडेशन का मकसद है कि हर बच्चे को शिक्षित करना है।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्य्क्ष अजय शर्मा, रोशन लाल,चिंचु देवी सहित लगभग 30 के करीब अंचल पठानकोट की आचार्य मौजूद रहीं।