
लंज, निजी संवाददाता
अपर लंज पंचायत के फेरा गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एकल अभियान भाग नुरपुर आंचल नगरोटा सूरियां के संघ हारचक्कियां ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संच समिति कृष्णा देवी,संच प्रमुख अनुवाला ने भाग लिया ।
आज के कार्यक्रम के दौरान महिला शस्क्तिकरण पर जोर दिया गया व महिलाओं को उनके अधिकारों के वारे में जागरूक किया इस मौके पर लंज खास व अपर लंज की बहुत सी महिलाओं ने भाग लिया।
