धर्मशाला, राजीव जस्वाल
एंटी करप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन हिमाचल प्रदेश की तरफ से छोटे से योगदान की शुरुआत गई, इसमें उनके द्वारा 150 सेनेटाइजर व 300 फेस मास्क बांटे गए और शीला चौक, चैतडू की बस्तियों में कुछ कपड़ों का योगदान भी दिया गया।
जहां इसकी शुरुआत धर्मशाला पुलिस थाना से की गई। सबसे पहले पुलिस थाना धर्मशाला में सेनिटाइजर व मास्क बांटे। उसके बाद धर्मशाला की कुछ जरूरतमंद दुकानों में योगदान किया गया। अभी सिर्फ शुरुआत की है और आगे भी योगदान समाजहित में किया जायेगा।
इसके साथ साथ वह व्यक्ति जो की दिव्यांग है और उन्होंने वैक्सीन लगवानी है। अभी तो उन्हे रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही है वह सीधा हमारे साथ संपर्क करें उनकी पूरी सहायता हमारे द्वारा की जाएगी।
इस अबसर पर रोहित चौहान – स्टेट प्रेजिडेंट, राहुल चौहान – स्टेट युथ प्रेजिडेंट, गौणी चौहान – स्टेट युथ वाईस -प्रेजिडेंट, स्पर्श राय – धर्मशाला प्रेजिडेंट, विवेक पंत और दिव्यांशु मौजूद रहे ।