ऋषिकेश, अतुल उनियाल
उत्तराखंड प्रदेश में बारिश का प्रकोप निरंतर जारी है पूरे प्रदेश में पिछले 3 दिनों से काफी तेज बारिश हो रही है खासकर कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है अलकनंदा,भिलंगना नदी सहित और सभी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसका सीधा असर ऋषिकेश में पड़ रहा है ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से काफी ऊपर तक पहुंच गई है।
स्थिति कितनी भयावह है ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट जलमग्न हो गया है राम झूला लक्ष्मण झूला स्वर्ग आश्रम सहित ऋषिकेश में नदी से सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है प्रशासन नदी के किनारे रहने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित जगह पर भेज रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में दो-तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है इस भारी बारिश से ऋषिकेश के नदी के किनारे वाले क्षेत्र पूरे जलमग्न हो गए।