ऊना विधानसभा क्षेत्र को 115.48 करोड़ की सौगातें, मुख्यमंत्री ने किए 16 परियोजनाओं के उद्घाटन

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने ऊना जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र का दौरान किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। सीएम ने ऊना विधानसभा क्षेत्र को 115.48 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगातें दीं।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की 16 परियोजनाओं के उद्घाटन तथा 29 परियोजनाओं के शिलान्यास किए। ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 40.97 करोड़ रूपये के उद्घाटन, जबकि 74.51 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास किए।

योजनाओं में अखिल भारतीय राज्य स्तरीय सहकारी सप्ताह के तहत आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में 25 करोड़ रुपए की एकीकृत सहकारी विकास परियोजना का दूसरा चरण भी शामिल रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना जिला सहकार का जनक है।

उन्होंने कहा कि सहकार क्षेत्र के लिए शुरू की जा रही विकास परियोजना काफी लाभकारी सिद्ध होगी और सहकारिता के विकास में मील का पत्थर बनेगी। इस मौके पर विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार पर किए जा रहे लगातार हमलों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा के उपचुनाव में जीत से कांग्रेस अति उत्साह में न आए। वर्ष 2022 के चुनाव में कौन सप्ताह में आएगा कौन नहीं यह तो समय ही बताएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related