ऊना में होटल के बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच, तलवारों व गंडासों से लैस गुंडों ने लहूलुहान किया युवक

--Advertisement--

ऊना- अमित शर्मा

जिला मुख्यालय ऊना से मैहतपुर को जाने वाले मार्ग पर रक्कड़ कालोनी के पास एक होटल के बाहर कुछ गुंडा तत्‍वों ने युवकों पर तलवार से हमला कर लहुलुहान कर दिया। जिन्‍हें उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हमले में रवि ठाकुर पुत्र तेजपाल निवासी अप्पर अरनियाला गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस ने इस संबंध में आरोपित सौरभ खत्री,अंशु पुरी निवासी संतोषगढ़ व रमन ठाकुर निवासी टाहलीवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि किसी भी गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी।

अप्पर अरनियाला गांव के रवि ठाकुर ने बताया कि जीजा दीपक कपिला व मेरी बहनें सोनम ठाकुर, पूजा कपिला, रंजना कपिला, आरती कपिला सभी होटल रक्कड़ में खाना खा रहे थे। उसी समय कृष्ण कपिला भी हमारे साथ थे। रविवार रात के समय जब होटल में खाना खा रहे थे तो सौरभ खत्री व उसके दो अन्य साथी भी होटल में बैठे हुए थे और जोर-जोर से गंदी बातें कर रहे थे।

जिन्हें दीपक कपिला ने ऐसा न करने से रोका। इसके बाद तीनों शरारती तत्‍व होटल के बाहर चले गए और मोबाइल पर बातें करने लग पडे़। करीब 15 मिनट के बाद चार गाडि़यां में भरकर करीब 15 लड़के उतरे, जिनके हाथ में तलवारें, डंडे व गंडासे थे। इनमें मुख्य रूप से अंशु पुरी, रमन ठाकुर व अन्य ने हमें होटल के बाहर बुलाया।

इसके बाद पहले से तैयार खड़े लड़कों ने रवि ठाकुर व दीपक कपिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान रवि कुमार के माथे पर अंशु पुरी ने तलवार से हमला कर दिया। इससे घायल युवक के माथे, नाक व पीठ में चोटें लगी हैं। गुंडा तत्‍वों ने रवि ठाकुर के भाई दिवेश पर भी तलवार से हमला कर दिया।

गनीमत यह रही कि वह अचानक पीछे हट गया। लेकिन इस दौरान उसके पांव में चोट लग गई। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर गाड़ियाें में भरकर युवक फरार हो गए। इनके जाने के बाद गंभीर रुप से घायल हुए युवक रवि ठाकुर को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम वारदात स्थल पर पहुंची। पुलिस ने हमलावर युवकाें के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में फिर बदला मौसम, 27 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर से...

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, शराब पीकर वाहन चलाने पर 202 लाइसेंस सस्पेंड

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, आठ महीने में...

सरकाघाट की पूजा ठाकुर भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट कर्नल, प्रदेश का नाम किया रोशन

हिमखबर डेस्क उपमंडल सरकाघाट की बेटी पूजा ठाकुर ने...