
ऊना- अमित शर्मा
जिला में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस निरंतर छापामारी अभियान में जुटी है। पुलिस ने पांच अक्टूबर को ऊना में दो-तीन जगहों पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुटे फरार हुए दो आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। झलेड़ा में खेतों में बाइक फेंक कर फरार होने के बाद पुलिस के पास कोई अधिक जानकारी तक नहीं थी कि बाइक फेंककर गए युवक कहां के थे और यहां से किस तरह से फरार हुए थे। कई सवालों की जांच का पीछा करते हुए पुलिस ने अपनी जांच काे आगे बढ़ाया।
चोरी की बड़ी बारदात को अंजाम देने से पहले फरार हुए आरोपित को गुरदासपुर पंजाब से गिरफ्तार करके ऊना लाया गया है। यहां पर उसे कोर्ट में पेश करके आगामी जांच शुरू की जाएगी। इसकी पुष्टि जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने की है।
बताना जरूरी है कि पांच अक्टूबर की रात को पंजाब नंबर की बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने पहले टक्का रोड पर एक निजी अस्पताल के पास कार में से सामान चोरी किया। उसके बाद ऊना-अम्ब मार्ग पर कुछ कारों में से सामान चोरी करने की फिराक में थे। इतने में एक कार चालक के आने के कारण बाइक सवार वहां से रफूचक्कर हो गए। झलेड़ा कस्बे में खेतों के पास बाइक फेंककर फरार हो गए। हालांकि उस समय स्थानीय लोगों व पुलिस ने उन्हें तलाश करने के लिए काफी प्रयास किए। लेकिन पुलिस के हाथ बाइक के अलावा खाली थे।
सिटी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल महेश्वर प्रसाद व देसराज की टीम ने झलेड़ा कस्बे से बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने खेतों में बाइक फेंककर फरार होने वाले युवकों की धरपकड़ के लिए बाइक के पंजीकरण का पूरा डाटा एकत्र करने के साथ ही गुरदासपुर पंजाब में जाकर दबिश दी।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि जिस बाइक को झलेड़ा में फेंककर आरोपित फरार हो गए थे। वह पहले तीन जगह बिकी हुई थी और अब जिसके पास मौजूदा समय में बाइक थी, वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित निकला।
फिलहाल सिटी पुलिस चौकी की टीम एक आरोपित को महज तीन दिन के प्रयासों से गुरदासपुर पंजाब से दबोच कर ले आई है। जिसे अदालत में पेश करके आगामी जांच शुरू की जाएगी।
