ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में सत्संग भवन के साथ लगते क्षेत्र में प्रवासी मजूदरों की दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो गईं। पहले एक झुग्गी में आग भड़की और देखते ही देखते दर्जनों झुग्गियां जल गईं।
मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को बुझाया जा रहा है। पूरे शहर में धुएं का गुबार उठता देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर चीख पुकार मच गई।
रोते बिलखते प्रवासी मजदूर बच्चों को ढूंढ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर काम पर गए हुए थे। बच्चे झुग्गियों के आसपास खेल रहे थे।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
एएसपी प्रवीण धीमान टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी। फिलहाल किसी के जान का नुकसान सामने नहीं आया है।