मंडी-नरेश कुमार
जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 फीसदी पूरा करने वाला पहला राज्य बन गया है, वहीं दूसरी ओर सरकार के आदेशों अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का अभियान भी रफ्तार पकड़ रहा है। अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में लोग आसानी से दूसरी डोज लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन भरी बरसात में, जो आशा वर्करर्ज के साथ, महिला स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर वैक्सीन लगा रहीं हैं, उन्हें भारी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है सरकाघाट स्वास्थ्य उपकेंद्र कुनैहला में कार्यरत हैल्थ वर्कर निर्मला देवी का। जिसमें हैल्थ वर्कर खड्ड को पार करते हुए पांव फिसलने से बुरी तरह गिरती है, बावजूद इसके वह घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु पहुंच रही है।