उत्तराखंड,अतुल उनियाल
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने ग्रुप सी के 513 पदों आवेदन आमंत्रित किए हैं उत्तराखंड सरकार में बेरोजगार युवा काफी समय से रोजगार के लिए आंदोलनरत हैं।
इसी बीच प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से 513 पदों की भर्ती निकाली है इसके अंतर्गत समूह ग में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 पद तथा राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) के इस पर 147 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं
ऑनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू होंगे एवं 5 अगस्त तक चलेंगे, परीक्षा नवंबर में संभावित है।
उत्तराखंड में बेरोजगारी दर काफी बढ़ चुकी है प्रदेश सरकार रोजगार देने में असफल रही, इसी के चलते प्रदेशभर के युवाओं में काफी आक्रोश है पिछले साढे 4 साल में युवाओं को रोजगार नहीं मिला, सरकार द्वारा पिछले साढे 4 साल में इक्का-दुक्का वैकेंसी निकाली गई और जो वैकेंसी निकाली गई उनके एग्जाम एक डेढ़ साल के बाद हुए पर परीक्षा परिणाम एक डेढ़ साल के बाद तो कुल मिलाकर सरकार के 4.6 साल बेरोजगार युवाओं के लिए काफी निराशा भरे रहे,अब जनवरी 2022 में विधानसभा चुनाव हैं जिसके चलते भाजपा सरकार द्वारा भर्तियां निकाली जा रही है।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग सवालों के घेरे में काफी समय से घिरा हुआ है ताजा मामला ग्रुप सी की वैकेंसी को लेकर है जिसमें राजस्व निरीक्षक लेखपाल के लिए 9 किलोमीटर दौड़ निर्धारित की गई है और राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के लिए 7 किलोमीटर अब सवाल यह है कि उपनिरीक्षक लेखपाल तो ऑफिस में कार्य करते हैं और उप निरीक्षक पटवारी फील्ड में कार्य करते हैं तो आयोग द्वारा यह मानक किस आधार पर तैयार किया गया यह समझ से परे है सोशल मीडिया में भी इस पर काफी उबाल है और देखा गया है कि अधिनस्थ चयन आयोग परीक्षाएं समय पर कराने और समय पर रिजल्ट देने में असफल रहा है।
वैसे खुशी की बात यह है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 513 पदों पर भर्ती निकाली गई है तो उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए एक मौका है सरकारी नौकरी हासिल करने का।