उत्तराखंड, अतुल उनियाल
फेसबुक के जरिए महिला से दोस्ती करने के बाद साइबर ठगी का शिकार बन गया। लंदन से भारत आने पर कस्टम अधिकारी के रोकने का बहाना बना कर 73 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करा लिए गए। डालनवाला पुलिस के मुताबिक यूनूस अली पुत्र उमरदीन निवासी देहराखास का कहना है कि उनको एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी।
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद महिला ने दोस्ती की इच्छा जाहिर की। दोनों की आपस में बात होने लगी। बीती 17 मई को एक अन्य महिला ने फोन किया। उसने परिचय एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी के रूप में दिया। कहा गया कि लंदन से आपकी महिला दोस्त भारत आई है। मनी लांड्रिंग के लिए 73 हजार रुपये जमा करने होंगे।
एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी समझकर लंदन से आई महिला की सहायता के लिए गूगल-पे से 73 हजार रुपये ट्रांसफर किए। बाद में पता चला कि साइबर ठगी हो गई है। साइबर थाने में दी गई शिकायत के बाद पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ कार्यालय के पास तमंचों के बल पर कार और 10 लाख की लूट काशीपुर सीओ कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर असलहों से लैस बाइक सवारों ने ओवरटेक कर गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति से कार और 10 लाख रुपये लूट लिए। सरेशाम हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने सीमाओं की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात कार ठाकुरद्वारा के पास बरामद कर ली गई है। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।
यूपी के कविनगर (गाजियाबाद) निवासी अशोक सचदेवा ने रामनगर रोड स्थित प्रतापपुर में एक भूखंड का सौदा किया है। प्लॉट का बयाना देने के लिए वह शनिवार को अपनी कार (यूपी 14 सीके 2122) से काशीपुर आ रहे थे।