
हरिद्वार/उत्तराखंड, अतुल उनियाल
विधायक देशराज पर गांव वाले खासे भड़के हुए हैं। उनके साथ जमकर अभद्रता भी हो रही है। यहां तक कि एक व्यक्ति विधायक को पीटने तक की धमकी दे रहा है। गांव वालों का आरोप है कि गांव में विकास नहीं हुआ लेकिन विधायक ने विकास कराने की झूठी पोस्ट फेसबुक पर डाल दी।
गांव वालों का कहना है कि विधायक पद की गरिमा है जिस दिन विधायक नहीं रहे, उस दिन डंडों से पिटाई करेंगे। वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि गांव वाले विधायक पर खूब गुस्सा हैं। हालांकि विधायक गांव वालों को समझाने की कोशिश करते रहे पर गांव वालों ने उनकी एक नही सुनी|
